गणतंत्र दिवस की पूरे देश भर में धूम रही लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि गणतंत्र दिवस के खास मौके पर डीजे पर एक शादी में गाने भी राष्ट्रीय धुन पर बज रहे हो और दूल्हा दुल्हन फेरे से पहले राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे हो. जी हां यह कर दिखाया है मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के दलोदा में एक जोड़े ने. परिणय रिसोर्ट में शादी की रस्म शुरू होने से पहले दूल्हा दुल्हन ने बकायदा राष्ट्रध्वज का वन्दन किया. दूल्हा-दुल्हन ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान भी गाया. उसके बाद शुरू हुई शादी की रस्में. दूल्हा है शुजालपुर का अंकित जो चार्टर्ड अकाउंटेंट है और दुल्हन पायल है दलोदा की जो खुद एक शिक्षिका है. गणतंत्र दिवस पर सबसे पहले इन्होंने सुबह राष्ट्रध्वज फहराया, राष्ट्रगान गाया और उसके बाद शुरू हुई शादी की दूसरी रस्में. इसके बाद सारे बाराती राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गानों पर जमकर थिरके.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2sRzVId
No comments:
Post a Comment