Pages

Thursday, January 3, 2019

बर्फ की चादर से ढके हिमाचल के पहाड़, देखें वीडियो

पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फ़बारी ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं. हिमाचल के कई इलाक़ों में भारी बर्फ़बारी की वजह से रास्ते बन्द हो गए हैं. सबसे बुरा हाल कोकसर का है. जहां 'रोहतांग पास' के आसपास के इलाक़ों में भारी बर्फ़बारी की वजह से पुलिस सहायता केन्द्र को बन्द कर दिया गया. इस इलाक़े में दूर-दूर तक नज़रें दौड़ाने पर पहाड़ों पर बर्फ़ ही बर्फ़ दिखाई दी. पहाड़ बर्फ़ की मोटी चादर से ढके नज़र आए, तो पहाड़ों के साथ सड़कों पर भी बर्फ़बारी का असर दिखा. वहां सड़कों पर बर्फ़ की परत जमी दिखाई दी. दूसरे इलाक़ों में भी यही हाल देखने को मिला. कुल्लू में लगातार हो रही बर्फ़बारी और बढ़ती ठंड की वजह से इलाक़े में सन्नाटा पसरा दिखा और लोगों ने अपने घरों के अन्दर रहना बेहतर समझा. वहां पहाड़ों पर सफ़ेद चादर जमी नज़र आई. इन हालातों में प्रशासन ने भी ज़िले में अलर्ट जारी कर दिया. वहीं, मनाली में हो रही भारी बर्फ़बारी ने पहाड़ी इलाक़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ा दी है.

from Latest News देश News18 हिंदी http://bit.ly/2CMFMEv
via IFTTT

No comments:

Post a Comment