Pages

Thursday, January 3, 2019

नया साल शुरू होते ही पहाड़ी इलाक़ों में बदला मौसम का मिजाज़, देखें वीडियो

नया साल शुरू होते ही पहाड़ी इलाक़ों में मौसम का मिजाज़ बदल गया है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग से लेकर हिमाचल के शिमला और मनाली में ज़्यादातर इलाक़े बर्फ़ की सफ़ेद चादर से ढके हैं. वहीं उत्तराखंड के कई इलाक़ों में ताज़ा बर्फ़बारी से कारोबारियों की चेहरों पर मुस्कान आ गई है क्योंकि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बर्फ़बारी के बाद सैलानियों की तादाद में इज़ाफ़ा हुआ है. वहीं गुलमर्ग में ताज़ा बर्फ़बारी से और सैलानियों के वहां पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही हिमाचल के मनाली में मौसम का मज़ा लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी है. इसके अलावा उत्तराखंड के पहाड़ी इलाक़ो में भी बर्फ़बारी हुई है. खासकर उत्तरकाशी में बर्फ़बारी के बाद कुछ सैलानियों ने वहां का रुख भी किया है लेकिन ऐसा नहीं है कि हर कोई मौसम के इस मिजाज़ का आनंद उठा रहा हो. हिमाचल के शिमला में तापमान इतना गिर गया है कि लोगों के सामने पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है. वहां तापमान शून्य से भी नीचे जाने की वजह से पानी की पाइप लाइने जम गई हैं और लोग बड़ी मुश्किल से अपना गुज़ारा कर रहे हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी http://bit.ly/2TqkxOb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment